श्रावणी उपकर्म के समापन समारोह पर यज्ञ का आयोजन, पौधारोपण करके दिया पर्यावरण का संदेश

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 22 अगस्त :
आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा के सानिध्य में आर्य युवा समाज डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर में श्रावणी उपाक्रम के अवसर पर वेद प्रचार सप्ताह के समापन पर हवन का आयोजन किया गया हवन यज्ञ की पवित्र अग्नि में मुख्यातिथ प्रेस करके सुजानपुर के अध्यक्ष गौरव जैन, महासचिव सुरजीत सिंह सहित पत्रकार विजय पुरी सहित बी. डी. सी सदस्य विनय खरोटिया सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिक्रम सिंह ,अध्यापक वर्ग व छात्रों द्वारा आहुतियाँ अर्पित की गई तत्पश्चात नैतिक शिक्षा ,संस्कृत व हिंदी अध्यापकों व छात्रों द्वारा वैदिक भजन प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथियों व प्रधानाचार्य व छात्रों ने वृक्षारोपण भी किया l
छात्रों ने प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगिता ,नारा लेखन , संस्कृत में कविता वाचन जैसी गतिविधियों में पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया । अध्यापकों व छात्रों ने यज्ञ में पवित्र मन से श्रद्धापूर्वक , आहुतियाँ अर्पित कीं और मंत्र उच्चारण व भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया । भजनों व मंत्रोच्चारण ने वातावरण को संगीतमय व शुद्ध बना दिया प्रतिदिन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालयों की सभी कक्षाओं के छात्रों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। प्रधानाचार्य श्री बिक्रम सिंह द्वारा देश की युवा पीढ़ी को वैदिक संस्कारों एवं आदर्शों से अवगत करवाने का संदेश दिया गया । उन्होंने छात्रों को महर्षि दयानंद जी के महत्त्वपूर्ण उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।